देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में धर्मशीला कैंसर अस्पताल की रेड लाइट के पास एक महिला पत्रकार की गाड़ी पर देर रात 12.30 बजे के आसपास फायरिंग की गई, जिसमें क्राइम रिपोर्टर रही मिताली चंदोला के बाहिनी हाथ में गोली लगी। पुलिस ने पास ही के धर्मशीला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गाड़ी के फ्रंट शीशे पर दो गोलिया मारी गई हैं, ड्राइवर व साइड शीशे पर अंडों से भी हमला किया गया है।
शुरुआती जांच में यह पर्सनल एनिमिटी का मामला भी लग रहा है। इस हमले के पीछे पारिवारिक विवाद है या लूटपाट यह जांच के बाद साफ़ हो पाएगा।
अभी कुछ ही दिन पहले भी साऊथ दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर एक टीवी चैनल की टीम के नाईट स्टाफ की कैब पर भी लूटपाट के चलते फायरिंग की गई थी।