दिल्ली में मैकडॉनल्ड के 43 आउटलेटस हुए बंद
यदि आप भी मैकडॉनल्ड के बर्गर के फैन है तो और यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए यह बुरी खबर है कि अब आपको आपना मनपसंद फूड खाने के लिए बहुत लंबी दुरी करनी पड़ सकती है या आपको घंटो तक लंबी लाइन में भी लगना पड़ सकता है। ये आउटलेट फूड लाइसेंस रिन्यू नहीं होने की वजह से बंद किए गए हैं। आपको यह बात सुन कर बड़ा अजीब लग रहा होगा कि हम ऐसा क्यों कह रहें हैं। लेकिन जी हां यह बिल्कुल सच है कि अब दिल्ली में 55 मैकडॉनल्ड शॉप्स में से 43 बंद होने वाले हैं। खबरों के मुतबिक यह सच है कि 29 जून यानी की गुरुवार आज से ही 43 मैकडॉनल्स के आउटलेटस बंद हो रहे हैं। तो इसे तो अब साफ यही जाहिर होता है कि अब केवल दिल्ली में मैकडॉनल्ड के सिर्फ 12 आउटलेेट बचेंगे।
दरअसल यह खबर मैकडॉनल्ड लवर्स के लिए ही नहीं जी हां आपको बता दें कि यह खबर सुन कर जो कर्मचारी मैकडॉनल्ड में काम कर रहे हैं उनके लिए भी है। बता दें कि मैकडॉनल्ड में 1700 कर्मचारियों के लिए भी यह काफी दुखदयी है कि उनकी नौकरी आज के बाद नहीं बचेगी।
खबरों के अनुसार मैकडॉनल्ड के यूएस हेडक्वाटर्स के साथ भारत की जो उत्तर व पूर्वी संस्था जो भी यह आउटलेट चालती है उसने मैकडॉनल्ड को बंद करने का निर्णय लिया है। उस संस्था का नाम कनॉट प्लाजा रेस्त्रां सीपीआरएल है जोकि यह मैकडॉनल्ड के साथ मिलकर जिसकी 50-50 प्रतिशत की पार्टनरशिप थी जो कि अब खत्म होने जा रही है। मैकडॉनल्ड ने इसको लेकर लंदन के इंटरनेशनल कोर्ट में केस भी दायर किया है। काफी समय से दोनों संस्थाथाओं के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसके चलते यह अंतिम फैसला लिया गया कि सीपीआरएल के अध्यक्ष विक्रम बक्षी ने कहा कि यह बहुत परेशानी की बात है लेकिन हम इसे अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं।