दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली में रविवार को चलेंगी सम-विषम दोनों नंबर वाली कारें

kejriwal_650_120715045523आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में हर रविवार को सम और विषम दोनों नंबरप्लेट की कारें चलेंगी. इसके साथ ही सरकार ने बताया कि दिल्ली पुलिस पर शहर में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए नई योजना के कार्यान्वयन की ‘जिम्मेदारी’ है.

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, ‘सरकार ने मुद्दे पर रणनीति तैयार करने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से यात्रियों की भारी भीड़ के समायोजन के लिए अपने कामकाज के घंटे बढ़ाने के लिए कहा जाएगा.’

मुख्यमंत्री केजरीवाल की योजना के अनुरूप विषम संख्या के नंबर प्लेट वाली कारों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने की मंजूरी दी जाएगी, जबकि सम संख्या वाली कारों को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलने की मंजूरी होगी. राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर पीसीआर वाहन, दमकल वाहन और एंबुलेंस जैसे आपात वाहनों को हर दिन चलने की मंजूरी होगी.

‘सरकार का हिस्सा है पुलिस’
जैन ने कहा, ‘हम सम, विषम दोनों संख्या के नंबर प्लेट वाले वाहनों को रविवार को चलने की मंजूरी देंगे, क्योंकि उस दिन राजधानी की सड़कों पर ज्यादा यातायात नहीं होता. हमारे पास सम, विषम योजना के कार्यान्वयन की दिशा में रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त समय है.’ उन्होंने दिल्ली पुलिस को योजना लाने से पहले सूचित ना करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पुलिस सरकार का हिस्सा है और वे (पुलिस) सरकार नहीं है. सरकार द्वारा बनाए गए कानून के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी उनकी (दिल्ली पुलिस) है.’

‘सार्वजनिक परिवहन में 20 फीसदी का इजाफा’
मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस सेवा से अपने बसों की आवृति 20 फीसदी बढ़ाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मेट्रो से भी अपने कामकाज के घंटे बढ़ाने के लिए कहा जाएगा ताकि लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. अगर हम सार्वजनिक परिवहन में 20 फीसदी का इजाफा करे तो लोगों के लिए समस्याएं नहीं होंगी.’

अभी ट्रायल के तौर पर लागू होगी योजना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि अभी योजना को ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा. अगर लोगों को दिक्कतें होती हैं तो सरकार 10 से 15 दिन के बाद योजना बंद कर देगी. चार दिसंबर को ‘आप’ सरकार ने योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी से सम, विषम संख्या के नंबरप्लेट वाले निजी वाहनों को वैकल्पिक दिन ही चलने की मंजूरी होगी.

Related Articles

Back to top button