टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 76 नए केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ – 0.11%

नई दिल्ली, 14 जुलाई। दिल्ली में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 76 नए केस सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है और 84 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी लौटे हैं तो वहीं इस वक्त दिल्ली में सक्रिय मामले 683 हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.11% हो गया है और मौत का कुल आंकड़ा 25,020 पहुंच गया है, जबकि अब तक 14,35,204 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पीक 28 अप्रैल को देखने को मिला था, तब राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 99,752 हो गई थी।

दिल्ली में कोरोना के केस तो कम हो रहे हैं लेकिन राजधानी में वैक्सीन की दिक्कत नजर आ रही है। दिल्ली में वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में टीके की उपलब्ध्ता काफी कम है। हमें कल कोविशील्ड की 1.5 लाख खुराक मिलीं, जिनका उपयोग बुधवार तक हो जाएगा। इसके बाद वैक्सीन नहीं मिली तो टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। हमें बार-बार इस तरह से केंद्रों को बंद करना पड़ रहा है।

अगर पूरे देश की बात की जाए तो मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 31443 नए केस सामने आए थे और 2,020 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कुल सक्रिय मामले 4,31,315 हैं और मौत का आंकड़ा 4,10,784 पहुंच गया है। तो वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646 हो गया है तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 40,65,862 वैक्सीन लगाई गईं है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button