ज्ञान भंडार

दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाईफाई

delhi-metro-will-soon-be-getting-free-wi-fi-with-speeds-up-to-1-6gbps-980x457-1461305727_980x457_5805a726b5d87दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन ने अपने यात्रियों के लिए एक नयी सुविधा का ऐलान किया है है जिसके तहत एयरपोर्ट लाइन पर आने वाले सभी 6 स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी | डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मांग सिंह ने फ्री वाईफाई सेवा की शुरुआत शिवजी स्टेशन से की थी |

इस सेवा को ओई डीएमआरसी का नाम दिया गया है |इस सेवा के लिए कंपनी ने टेक्नो सैटकॉम के साथ समझौता किया है | यही वही कंपनी है जो दिल्ली-हावड़ा राजधानी ट्रैन में भी फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध करवाती है | इस सेवा तहत मेट्रो स्टेशन आने वाले यूज़र फ्री ईमेल, फेसबुक, गूगल, विडियो चैट , क्रिकेट और फुटबॉल के लिए स्ट्रीमिंग कर सकते है |

इससे पहले ही मेट्रो ने फ्री वाईफाई की सेवा शुरू कर दी है जो की आपको राजीव चौक , कश्मीरी गेट , केंद्रीय सचिवालय और हौज खास गेट पर मिल रही है | इसके बाद दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेटिन का लक्ष्य है की सभी स्टेशनों को फ्री वाईफाई से लैस करना है |

Related Articles

Back to top button