नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में 60,000 से ज्यादा सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने पहली बार पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।
दाखिला प्रक्रिया में पहले ही एक सप्ताह की देरी होने और दाखिला प्रावधानों को लेकर अस्पष्टता के कारण दाखिले को इच्छुक छात्रों में भ्रम के बीच विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षिक सत्र के लिए आज दाखिला नीति की घोषणा की। डीयू के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के जे एम खुराना ने बताया कि इस साल की शुरुआत में यूजीसी के निर्देश के मुताबिक विश्वविद्यालय ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला किया है।