दिल्ली पहुंची लड़ाई, आज मोदी से मिलेंगे वीरभद्र सिंह
समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान वह आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में बातचीत करेंगे। वीरभद्र आरोप लगाते रहे हैं कि उनके खिलाफ बदले की भावना के तहत कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वीरभद्र सिंह प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं।
आय का स्रोत न बताए जाने से ही साफ है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शांता ने कहा कि अब वीरभद्र के समक्ष नैतिक आधार पर पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।
चोरी और सीनाजोरी के बाद राजनीतिकरण का आरोप
राज्य प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर चोरी और सीनाजोरी करने और भ्रष्टाचार के मामलों में घिरने के बाद इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र के खिलाफ सबूतों के अंबार के बावजूद कांग्रेस कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस नेतृत्व दोहरा मापदंड अपना रहा।