दिवाली धमाकाः ये कंपनियां दे रही है फ्री टॉकटाइम और अनलिमिटेड डाटा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः त्यौहारी सीजन के चलते अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टेलिकॉम कंपनियां जैसे- BSNL, एयरटेल, आइडिया, रिलायंस, वोडाफोन सभी कंपनियां क स्पेशल ऑफर वाली स्कीम्स लेकर आई है। जिनका फायदा आप उठा सकते हैं। दिवाली के मौके पर टेलिकॉम कंपनियां द्वारा जारी किए यग स्पैशल ऑफरः-
Tata Docomo फुल टॉक टाइम ऑफर
दूरसंचार सेवाए देने वाली कंपनी टाटा डोकोमो अपने यूजर्स के लिए फुल टॉक टाइम का ऑफर लेकर आई है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा अनलिमिटेड डाटा भी दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 222 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। 222 रुपए का रिचार्ज करवाने पर फुल टॉकटाइम मिलेगा जिसकी वैलिडिटी लाइफटाइम तक होगी। इसके अलावा लॉकल व एसटीडी के लिए कॉल रेट 11 पैसा प्रति सेकेंड रहेगी। यह ऑफर 30 दिन के लिए वैलिड रहेगा। अगर आप इस ऑफर के तहत 250 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो 250 रुपए के फुल टॉकटाइम के साथ अनलिमिटेड 2जीबी डाटा डाउनलोडिंग के दिया जा रहा है। इस ऑफर की वैलिडिटी 30 दिन तक रहेगी।
BSNL
ग्राहकों के लिए स्पेशल दिवाली ऑफर के तहत BSNL ने अपने कॉल रेट कम किए हैं। इसके अलावा फ्री मिनट्स का भी ऑफर दिया है। अगर BSNL यूजर्स 35 रुपए का रिचार्ज कराने पर 20 पैसा प्रतिमिनट में लोकल और STD कॉल कर सकते हैं। इस ऑफर वैलिडिटी 2 दिन की है। इसके अलावा 45 रुपए का रिचार्ज कराने पर आपको 80 मिनट्स दिए जा रहे हैं इनका उपयोग आप लोकल अथवा STD किसी भी नैटवर्क पर बात करने के लिए कर सकते हैं। इस ऑफर की वैलिडिटी 3 दिन तक है। आप इस ऑफर का लाभ 17 नंबवर तक उठा सकते हैं।
Vodafone
वोडाफोन की और से दिवाली पर अपने यूजर्स को 100 MB डाटा फ्री दिया जा रहा है।वोडाफोन के फ्री डाटा ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 199 पर दिवाली लिख कर मैसेज करना होगा। यह ऑफर सिर्फ दिवाली के दिन के लिए ही वैलिड है। इस ऑफर का लाभ प्रीपेड एवं पोस्ट पेड दोनों यूजर्स उठा सकते हैं।
Reliance
रिलायंस द्वारा जारी इस ऑफर में ग्राहकों के लिए रिलायंस टू रिलायंस फ्री कॉलिंग, एक्सट्रा टॉकटाइम, फ्री मिनिट्स दिए जा रहें है। इस ऑफर के तहत नए रिलायंस ग्राहक रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 तक रिलायंस टू रिलायंस फ्री कॉल कर सकते हैं। 121 रुपए का रिचार्ज कराने पर 121 रुपए के टॉकटाइम के साथ ही 121 मिनट्स का एक्सट्रा टॉकटाइम दिया जाएगा। यह ऑफर 7 दिन तक वैलिड रहेगा। इसके अलावा 251 रूपए के रिचार्ज पर 301 रुपए का टॉकटाइम तथा 301 मिनट्स फ्री दिए जा रहे हैं। यह ऑफर 15 दिन तक वैलिड रहेगा।