व्यापार
दिवाली में Idea ने पेश किए ये दो बड़े प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाइस्पीड डाटा
आइडिया सेल्युलर ने काफी दिनों बाद दो नए ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी ने 198 रुपये और 357 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं जिनके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा मिल रहा है। आइडिया के 198 रुपये वाले प्लान का सीधा मुकाबला एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान से होगा। तो आइए जानते हैं आइडिया के इन दोनों प्लान के बारे में विस्तार में।
सबसे पहले 198 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसके तहत 1GB, 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। साथ में किसी भी नेटवर्क परह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
अब 357 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों तक रोज 1GB, 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इन दोनों प्लान की अच्छी बात यह है कि ये प्लान 2जी यूजर्स के लिए भी है। दोनों प्लान में प्रतिदिन कॉलिंग की सीमा 300 मिनट है।
अब 357 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों तक रोज 1GB, 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इन दोनों प्लान की अच्छी बात यह है कि ये प्लान 2जी यूजर्स के लिए भी है। दोनों प्लान में प्रतिदिन कॉलिंग की सीमा 300 मिनट है।
बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने 178 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये के प्लान पेश किए हैं। 178 रुपये वाले प्लान नए ग्राहकों के लिए है। इसमें 1GB, 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।