दिवाली व धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदे सोने
नई दिल्ली। देश में त्योहारी मौसम में दिवाली और धनतेरस के दौरान मांग निकलने से सोने की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मांग बढ़ने का सीधा असर लंदन सर्राफा बाजार और भारत केसर्राफा बाजार में सोने के दाम में अंतर पर दिखा जो त्योहारों से ठीक पहले के सप्ताह में लगभग 50 प्रतिशत बढ़कर 17 से 18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि इससे पहले के सप्ताह में यह 12 डॉलर प्रति औंस पर रहा था। इस दौरान लंदन सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1236 डॉलर प्रति औंस थी, जबकि घरेलू बाजार में यह 1254 डॉलर प्रति औंस पर बिका। आभूषण निर्माताओं के शीर्ष संगठन अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार संघ ने कहा कि इस वर्ष दिवाली पर पूरे देश में सोने की जबरदस्त बिक्री हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। देश की जोरदार मांग से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत को समर्थन मिल सकता है। उसने कहा कि इस साल पीली धातु की कीमत कम है, ग्राहकी धारणा मजबूत बनी हुई है और केंद्र में स्थिर सरकार है। इस सबका मिलाजुला असर यह है कि लोगों ने दिवाली और धनतेरस पर खुलकर खरीददारी की। उल्लेखनीय है कि इस साल दिवाली पर सोने के दाम पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत कम रहे। एजेंसी