फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

दीपावली पर डिस्काउंट आइटम खरीदने में जुटे लोग

deewaliलखनऊ। दीपावली के करीब आते ही राजधानी के बाजार ‘फेस्टिवल ऑफरों’ से पूरी तरह पट चुके हैं। इस मौके पर लोगों को रिझाने के लिए आम दुकानदारों के साथ ही देश-विदेश की ब्रांडेड कंपनियों ने भी तरह-तरह के ऑफर शुरू कर दिए हैं। लोग गहने, बर्तन, घर सजाने का सामान और घड़ी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, युवा मोबाइल और इलेक्ट्रिक गैजेट्स पर ज्‍यादा ध्यान दे रहे हैं। ऑफर से ग्राहकोंं की एक तरफ जहां मौज है, वहीं दूसरी तरफ ज्यादा बिक्री से दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं।धनतेरस और दीपावली को देखते हुए राजधानी के बाजार तमाम समानों और खरीदारों से भरे हुए हैं। राजधानी के इजरतगंज, जनपथ और हलवासिया बाजार सहित अमीनाबाद, महानगर, कपूरथला, गोमती नगर, इंदिरा नगर, भूतनाथ, सदर, डालीगंज, ठाकुरगंज, चौक और राजाजीपुरम सहित अन्य प्रमुख बाजारों की दुकानों में प्रतिष्ठान संचालक से लेकर सेल्समैन तक कस्टमरों को आकर्षित करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। तमाम ब्रांडेड कंपनियों ने भी फेस्टिवल के लिए आकर्षक स्कीमें लांच की हैं। 30 से 50 फीसदी तक की छूट पर कस्टमर को लुभाने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता।

Related Articles

Back to top button