ज्ञान भंडार

दीपों से जगमगाया चंबल घाट, स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

download (7)दस्तक टाइम्स/एजेंसी-  नई दिल्ली:  रावतभाटाआर्ट आफ लिविंग की ओर से स्वच्छता, स्वदेशी एवं पर्यावरण हितैषी तरीके से त्यौहार मनाने के लिए चंबल घाट पर शरद पूर्णिमा के मौके पर दीपोत्सव के आयोजन से चंबल घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।

लोग घरों से आटे के दीपक और कच्चे मिट्टी के दीपक लेकर आए थे। घाट पर दीपक इस तरह लगााए गए थे, मानो चंबल नदी पर आज ही दीपावली हो गई हो। राणा प्रतापसागर बांध के इस किनारे पर जब पूर्ण चंद्रमा निखर गया तो पानी में चांद की राेशनी के साथ-साथ दीपकों की रोशनी भी जगमगा गई। लोगों ने सेल्फी ली। दीपोत्सव के इस आयोजन के बीच में मून मेडिटेशन जब हुआ तो पूरा चंबल घाट ही मौन हो गया। इसके बाद जब सत्संग हुआ तो भजनों की स्वर लहरी से लोग आनंद विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर केसी टेलर, अर्चना श्रीवास्तव, राजेंद्रप्रसाद, एमजी तेलंग, सुलेखा तेलंग, परमाणु बिजलीघर के पूर्व केंद्र निदेशक केपी ओझा, पालिका अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार वधवा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा, किशोर चौधरी, बालकिशन गुलाटी, सुजन मैनन, सरिता जैन, केजी पंवार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पिछले 7 दिनों से चंबल घाट पर आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य कार्यकर्ता श्रमदान कर सफाई अभियान से जुड़े हुए थे। साथ ही घाट पर डस्टबीन रखा गया है। गंदगी नहीं करने के लिए बेनर, पोस्टर लगाए गए हैं। श्रमदान में योगदान देने वालों में कई प्रमुख लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button