ज्ञान भंडार
दुनिया का पहला विंडोज 10 टीवी भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास
उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की कंपनी वीडियोकॉन ने नए प्रकार के टेलीविजन की शुरुआत की। वीडियोकॉन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर विश्व का पहला विंडोज पावर्ड टीवी पेश किया। विंडोज 10 से सुसज्जित इस नए एलईडी में टेलीविजन और पर्सनल कंप्यूटर के फीचर होंगे।
इस नए टेलीविजन को उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन, टैबलेट व अन्य पोर्टेबल कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस दौरान उनका गैजेट चार्ज भी होता रहेगा।
वीडियोकॉन विंडोज 10 पावर्ड टीवी 32 इंच (39,990 रुपए) और 40 इंच (52,990 रुपए) स्क्रीन वाले दो मॉडलों में है, जो अगले माह से वीडियोकॉन डीलरों, मॉडर्न रिटेल आउटलेटों पर उपलब्ध होगा।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर से लैस यह टीवी आपको डॉक्यूमेंट या प्रजेंटेशन बनाने तथा उन्हें संपादित करने की सुविधा देता है। विंडोज 10 आधारित टीवी ब्राउजिंग के अलावा वेब पेजों पर ही तेजी से नोट टाइप करने और उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा प्रदान है।
विंडोज स्टोर सुसज्जित यह इन-बिल्ट पीसी आपके पसंदीदा ऐप्स, गेम्स, संगीत, मूवीज मुहैया कराएगा। ऑल कास्ट ऐप का इस्तेमाल करते हुए स्क्रीन कास्टिंग आपको फोटो, संगीत और वीडियो को टीवी पर वायरलेस तरीके से ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।