पर्यटन

दुनिया की इन अजीबोगरीब जगहों पर भी है लोगों का आशियाना

वैसे तो दुनिया में बहुत सारी अनोखी चीजें हैं जो कुदरत के करिश्मे को बयां करती हैं लेकिन कैसा लगेगा जब आप जानेंगे कि इन जगहों पर लोगों ने अपने घर भी बसा रखे हैं। ये जगहें न केवल आपके जुनून को दिखाती है बल्कि नेचर के साथ-साथ बदलाव को भी दर्शाती हैं।

 
हैंगिंग मॉनेस्ट्री, चीन
चीन में 5 बहुत ही खतरनाक पहाड़ हैं, जिनमें से एक शांझी में मौजूद हेंग माउंटेन है। पहाड़ों के किनारे पर हवा में झूलते इन मकानों को हैंगिंग मॉनेस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। इसके पास से गोल्डन ड्रैगन नदी होकर गुजरती है, इसीलिए इसे जमीन के बहुत ऊंचाई पर बना है, ताकि बाढ़ से इसे नुकसान न पहुंच सके। टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है।
Other places: अल हजराह, यमन
पोन्टे वेकियो, इटली
कप्पादोकिया, तुर्की
सेटेनिल डी लास बोडेगास, स्पेन
रॉसानोऊ मॉनेस्ट्री, ग्रीस
कासा दो पेनेडो, पुर्तगाल

 

Related Articles

Back to top button