दुनिया के लिए हितकारी है चीन का विकास : एबॉट
मेलबर्न ( एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का कहना है कि चीन का विकास दुनिया के लिए हितकारी है। चीन के साथ व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने में दिलचस्पी ले रहे आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का कहना है कि चीन का विकास चुनौती नहीं है बल्कि दुनिया के लिए हितकारी है। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मलेन में रविवार की रात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एबॉट ने मुलाकात की। इस दौरान एबॉट ने चीन की ताकत की जमकर तारीफ की और उसके साथ व्यापार संबंधों को और मजबूत करने में अपनी रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरे संबंध हैं जिसे और मजबूत बनाया जा सकता है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा विश्वास है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण राष्ट्र चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग से न सिर्फ आपसी हित साझा होंगे बल्कि क्षेत्र में शांति और पूरी दुनिया का विकास होगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगले वर्ष दौरे के लिए चीन के आमंत्रण को एबॉट ने स्वीकार किया है।