उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुनिया में शान्ति स्थापना के लिए बच्चों में जीवन मूल्यों का विकास करें – डा. भारती गाँधी

सी.एम.एस. गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व-एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद्, सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि दुनिया में शान्ति, एकता एवं सौहार्द की स्थापना के लिए बच्चों में जीवन मूल्यों का विकास करना अनिवार्य है। प्रत्येक बच्चा दुनिया का प्रकाश बन सकता है बशर्ते उन्हें सही शिक्षा, अच्छे संस्कार व जीवन मूल्य दिये जाएं। डा. गांधी ने आगे कहा कि प्रत्येक बच्चे में विभिन्न प्रकार की नैसर्गिक क्षमता विद्यमान होती है, हमें केवल उसे उजागर करने की जरूरत होती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास एवं परिश्रम का गुण विकसित करें, जिससे वे आगे चलकर महान व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे तथा प्रत्येक क्षेत्र में सफल रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों की निरन्तर प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित करते रहें।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने सुविचार, प्रार्थना नृत्य, लघु नाटिका आदि की शानदार प्रस्तुतियों से सभी आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर दिया। गीत ‘एवरीथिंग आई एम’ के माध्यम से छात्रों ने परमात्मा द्वारा उत्पन्न विभिन्न सुन्दर वस्तुओं का चित्रण किया। लघु नाटिका ‘पेड़ बचाओ’ तथा एरोबिक्स को भी सभी ने खूब सराहा। इसके अलावा, छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान एवं 14 फरवरी को ‘पारिवारिक एकता दिवस’ पर आधारित प्रस्तुति को सराहा गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मानुयाइयों एवं विद्वजनों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका सुश्री वन्दना गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

 

Related Articles

Back to top button