दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं ये 5 कंपनियां, जहाँ हर कोई करना चाहता है नौकरी
नौकरी में आपके कॅरियर की शुरुआत हो या फिर प्रमोशन लेकर आगे बढ़ने की बात. दुनिया का हर इंसान यही चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा पैकेज मिले. लेकिन हकीकत में कई बार ऐसा मुमकिन नहीं होता और आपको सपनों से समझौता करना पड़ता है. लेकिन शायद ही आपको इस बारे में जानकारी हो कि दुनियाभर में पांच कंपनियां सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए मशहूर हैं.
कर्मचारियों के रिव्यू के आधार पर बनी लिस्ट
रिसर्च कंपनी कम्पेरेबली ने 10 हजार कंपनियों और 50 लाख कर्मचारियों के रिव्यू के आधार पर एक लिस्ट जारी की है. इस सूची में दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज देने वाली कंपनियों को रैंकिंग दी गई है. इस लिस्ट को सितंबर 2017 से सितंबर 2018 की रेटिंग के आधार पर जारी किया गया है. आगे पढ़िए इस लिस्ट में शामिल कंपनियों और उनके एवरेज पैकेज के बारे में.
गूगल
सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर मशहूर गूगल की इस लिस्ट में पहली रैंकिंग है और इसका हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में है. गूगल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. औसतन सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.19 करोड़ रुपये है. गूगल के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कभी सैलरी के लिए कंपनी से बारगेन नहीं करना पड़ता, क्योंकि कंपनी को अच्छे कर्मचारियों की वैल्यू पता है.
फेसबुक
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक की इस लिस्ट में नंबर 2 रैंकिंग है. यहां पर प्रोडक्ट डिपार्टमेंट वालों को सबसे आकर्षक पैकेज दिया जाता है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसतन सैलरी 1.15 करोड़ रुये है. फेसबुक के कर्मचारियों ने सर्वे के दौरान बताया कि कंपनी अच्छे सैलरी पैकेज के साथ अन्य प्रकार के पैकेज बेनेफिट भी देती है. इन पैकेज से कर्मचारियों को अच्छा फायदा मिलता है.
सेल्सफोर्स
सेल्सफोर्स एक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी है. सबसे ज्यादा पे आउट देने वाले कंपनियों में सेल्सफोर्स का तीसरा स्थान है. सेल्सफोर्स के बिजनेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में एवरेज सैलरी की बात करें तो यह 1.13 करोड़ रुपये तक है. यह वही कंपनी ने जिसने पिछले दिनों टाइम मैग्जीन को खरीदा है. सेल्सफोर्स में लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर सैलरी के बारे में कभी किसी को सवाल नहीं उठाना पड़ता, क्योंकि कंपनी अच्छे सैलरी पैकेज के साथ ही अच्छा इंक्रीमेंट भी देती है.
माइक्रोसॉफ्ट
अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट डिपार्टमेंट में कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है. सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट चौथे पायदान पर है. यहां पर एवरेज सैलरी 1.12 करोड़ रुपये है. सॉफ्टवेयर, पीसी और वीडियो गेम कन्सोल बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर काम के घंटे नहीं बल्कि कर्मचारी का आउटपुट देखा जाता है.
नेटफ्लिक्स
अमेरिकन मीडिया सर्विस प्रोवाइड कंपनी नेटफ्लिक्स की स्थापना रीड हेस्टिंग्स और मार्श रनडोल्फ ने की थी. नेटफ्लिक्स का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है और यहां पर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में औसतन सैलरी 1.12 करोड़ रुपये तक है. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस कंपनी नेटफ्लिक्स भारत में अपनी ऑनलाइन सीरिज के लिए मशहूर हो रही है. नेटफ्लिक्स के कर्मचारियों के अनुसार यहां पर आपकी दूसरों के काम से तुलना नहीं की जाती. आपकी सैलेरी आपके काम पर निर्भर करती है.