जीवनशैली

दुनियाभर में कुछ ऐसे मनाया जाता है क्रिसमस

25 दिसंबर को हर साल दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस से पहले ही लोगों में क्रिसमस का उत्साह देखने को मिलता है. इस त्योहार की खास बात ये है कि इसे ईसाई धर्म के साथ अन्य धर्म के लोग भी मनाते हैं. क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस ट्री के साथ घरों की सजावट करने का भी रिवाज है. बच्चों को क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार रहता है. दुनियाभर में क्रिसमस के पर्व पर खास रौनक देखने को बनती है. आइए जानते हैं अलग-अलग देशों में क्रिसमस का त्योहार किस तरह मनाया जाता है.

1. भारत- दूसरे देशों की तरह भारत में भी क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूम से मनाया जाता है. हालांकि, भारत के दूसरे शहरों के मुकाबले गोवा और केरल में इस त्योहार का जश्न बड़े स्तर पर देखने को मिलता है. भारत में क्रिसमस पर पब्लिक हॉलीडे होता है. बाजारों और मॉल्स में क्रिसमस थीम पर बेस्ड सजावट की जाती है. जगह-जगह क्रिसमस ट्री लगाएं जाते हैं. कहीं-कहीं क्रिसमस के अवसर पर ट्रेडिशनल डिश Pork Vindaloo बनाई जाती है.

2. इंग्लैंड- इंग्लैंड में नवंबर के मध्य से ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. क्रिसमस के कई दिन पहले ही घरों को सजाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड में क्रिसमस की सजावट को देखने लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और उसके बलदे पैसे डोनेट करते हैं. जमा हुई रकम को चैरिटी में दे दिया जाता है.

3. फ्रांस- फ्रांस में क्रिसमस मनाने के अपने अलग ट्रेडिशन हैं. क्रिसमस के अवसर पर यहां क्रिसमस की स्पेशल डिश Reveillon बनाई जाती है. लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं. मध्य रात्रि से ही चर्च में लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है.

4. फिलीपींस- क्रिसमस पर इस देश में सबसे लंबा हॉलीडे होता है. ये  हॉलीडे सितंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक रहता है. क्रिसमस पर बेस्ड प्ले, पार्टीज और डेकोरेशन का काम सितंबर से ही शुरू हो जाता है और क्रिसमस तक चलता है. इस देश में 16 दिसबंर से 24 दिसंबर तक यानी 9 दिनों तक नाइट मासिस चलता है, जिसे Simbang Gabi कहते हैं. इससके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है.

5.केन्या- इस देश में क्रिसमस पर अपने घर में परिवार के साथ रहना बहुत अहम माना जाता है. जो लोग काम की वजह से घर से दूर रहते हैं, वे सभी क्रिसमस के अवसर पर अपने घर लौट आते हैं और परिवार के साथ ये त्योहार मनाते हैं. यहां के लोग क्रिसमस के अवसर पर खास तरह के कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं. चर्च से लौटकर चापाती रोटी और बकरे के मीट से बनी डिश का मजा लेते हैं.

6. मेक्सिको– मेक्सिको में क्रिसमस का जश्न बहुत धूम से मनाया जाता है. क्रिसमस पर यहां पब्लिक हॉलीडे होता है. जनवरी की शुरुआत में यहां ‘थ्री किंग डे’ मनाया जाता है. इस दौरान लोग पार्टी करने के साथ एक दूसरे को उपहार देते हैं. कई बच्चे इस दौरान अपने जूतों को इस आशा में बाहर ही छोड़ देते हैं कि तीनों में से कोई एक महान व्यक्ति उनके लिए गिफ्ट छोड़ देगा.

Related Articles

Back to top button