दुबई के शेखों के शौक, हैरान कर देंगे आपको
आपने कई टशनी लोगो को देखा होगा. दुबई के शैख़ अपने ऐसे ही टशन के लिए दुनिया भर में फेमस है. इन लोगो के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. अपने इस बेशुमार पैसे को ये लोग अपने अजीब शौक को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है. आज हम आपको दुबई के शैख़ लोगो के कुछ ऐसे ही अजोबोग़रीब शौक के बारे में बताने जा रहे है. जो हैरान कर देने वाले है.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
– हमारे देश के ATM में से तो पैसे ही बड़ी मुश्किल से निकलते है तो दुबई में शैखों ने तो ऐसे ATM लगवा लिए है. जिसमे से सोने के बिस्कुट निकलते है.
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!
– जब आप ट्रैफिक में फंस जाते होंगे तो आपके मन में भी ख्याल आता होगा की काश आपकी कार हवा में उड़ पाती. दुबई के शेखो ने ऐसा कर दिखाया है. वह अपनी कार को हेलिकोप्टर से एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाते है.
– अपने कई लोगो को देखा होगा की जो कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवरो को पालने का शौक रखते है. लेकिन दुबई के शेख तो शेरो को पालने का शौक रखते है.