अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई छोड़ रहा ये भारतीय हो गया मालामाल, लगी 13 करोड़ रुपये की लॉटरी

एक भारतीय व्यक्ति को यहां 19 लाख डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। उसकी किस्मत की चाबी उस समय खुली जब वह अपने सुनहरे भविष्य के वास्ते हमेशा के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) छोड़ने जा रहा था। 

उसने स्वदेश वापसी के लिए दुबई से फ्लाइट पकड़ने से पहले कुछ घंटे पहले ही इस लॉटरी की टिकट खरीदी थी। राजधानी अबूधाबी में सिविल सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले 30 वर्षीय तोजो मैथ्यू ने भारत को जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से पहले कुछ घंटे पहले ही लॉटरी खरीदी थी। मैथ्यू भारत में केरल के रहने वाले हैं और वह अपनी पत्नी के साथ रहकर आगे की जिंदगी बिताने के लिए दुबई छोड़ने जा रहे थे।

 मैथ्यू ने कहा कि उन्होंने भारत जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से ठीक पहले 24 जून को अबूधाबी एयरपोर्ट पर एक लॉटरी खरीदी थी। मुझे नई दिल्ली में नौकरी मिल गई थी। लिहाजा मैं दुबई छोड़ने जा रहा था। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करोड़ों रुपये की लॉटरी जीत चुका हूं। इससे पहले एक भारतीय ड्राइवर ने अप्रैल में करोड़ों रुपये की लॉटरी जीती थी। 

Related Articles

Back to top button