दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने जांच के बाद बॉलिवुड ऐक्टर श्रीदेवी के शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया है। डिपार्टमेंट श्रीदेवी की मौत के मामले में अब कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर चुका है। मीडिया से बात करते हुए दुबई पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े केस को बंद कर दिया गया है। दुबई की जांच एजेंसियों ने इस मामले में पहले ही किसी तरह के साजिश के ऐंगल को खारिज कर दिया था। पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जाने का अनुमति पत्र दे दिया है।
बता दें कि श्रीदेवी का परिवार, बॉलिवुड के तमाम सेलिब्रिटीज और उनके प्रशंसक शनिवार से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई में जुटे हैं। दुबई में भारतीय दूतावास के अधिकारी भी श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए तमाम संभव कोशिशों में जुटे हुए हैं। शनिवार शाम को दुबई के होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी। दुबई पुलिस ने इस मामले की जांत कर क्लियरंस देते हुए बताया था कि श्रीदेवी बेसुध होकर बाथटब में गिर गईं थीं और डूबने से उनकी मौत हो गई।