अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई सरकार का एलान, रमजान में घर पर ही रहें लोग…

दुबई: मुस्लमानों का रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। इसी बीच दुबई सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने घर पर रहकर ही तरावीह पढ़ सकते हैं। शुक्रवार को इसका एलान करते हुए सरकार ने लोगों को रमजान में अपने घरों पर ही रहने की सलाह दी है।

दुबई सरकार के इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज़ डिपार्टमेंट (IACAD) ने कहा कि जो लोग पवित्र कुरान पढ़ने के लिए तरावीह की नमाज़ पढ़ते हैं, वे किताब को अपने हाथों में पकड़ कर नमाज़ पढ़ते हुए सुन सकते हैं। बता दें कि रमजान के महीने में तरावीह शाम को ईशा की नमाज के बाद बढ़ी जाती है।

दुबई में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। IACAD ने सोमवार को घोषणा की थी कि अगले आदेश तक दुबई की मस्जिदें बंद रहेंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। इस वायरस ने अब 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में लिया हुआ है।

Related Articles

Back to top button