रांची। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से दुमका और जामताड़ा में दो सड़क के निर्माण के लिए कुल 21.45 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव एमआर मीणा ने राशि आवंटन पर अपनी सहमति दे दिया है। दुमका में कुल 16.35 करोड़ और जामताड़ा में कुल 5.10 करोड़ रुपए ग्रामीण सड़क के निर्माण पर खर्च होंगे।
दोनों जिला में जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में भी उक्त दोनों सड़क के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए के लिए पूर्व में ही प्रस्ताव आया था, लेकिन विभाग की ओर से योजना पर स्वीकृति नहीं दी जा रही थी। इस वजह से सड़क जर्जर थी। अब इस सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी है।