फीचर्डराष्ट्रीय

दूसरे देशों के साथ भारत के समझौते होंगे गहरे : सुषमा

2015_12image_19_52_25393616422-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: राजनीति, अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और दूसरे क्षेत्रों में दूसरे देशों के साथ भारत के समझौते और गहरे होंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ये बातें आज कही और युवकों से अपील की कि विदेश नीति के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। 21वीं सदी को ‘‘एशिया की सदी’’ करार देते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘हम इस नयी सदी की तरफ जैसे जैसे बढ़ रहे हैं यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि आने वाली समस्याओं का कोई देश अकेले समाधान नहीं कर सकता।’’विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालयों के अखिल भारतीय लेख प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि इस कार्य से हम छात्रों को यह बता सकने में सक्षम हुए हैं कि विदेश नीति किस तरह हमारे रोजाना के जीवन को प्रभावित करती है। विदेश नीति इस तरह से बनाई जाती है कि देश की घरेलू प्रगति के लिए सकारात्मक विदेशी माहौल बनाया जा सके।’’ विदेश नीति आेर विदेश मामलों पर चर्चा करते हुए सुषमा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवकों को यह बताना था कि वे ‘‘उम्मीद की ज्वलंत किरण’’ हैं जो आगामी वर्षो में इस देश को दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘मैं जब यहां बात कर रही हूं तो मेरे साथी पेरिस में जलवायु परिवर्तन से लडऩे के लिए समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं जो वैश्विक तापमान के खतरों को पहचानते हुए भारत के सतत् विकास के अधिकार की रक्षा करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘साइबर अपराध से लेकर समुद्र में उन्मुक्त विचरण तक, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में सुधार से लेकर दूर देशों में शांति बनाए रखना, हम भविष्य की एेसी समस्याओं का तभी समाधान कर पाएंगे जब आज हम एकजुट होकर काम करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button