दिल्ली
दूसरे राज्यों की डीज़ल टैक्सियों पर कार्रवाई की तैयारी में अरविंद केजरीवाल सरकार
एजेन्सी/ नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली डीजल गाड़ियों पर कार्रवाई की तैयारी में है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “एक बड़ा मुद्दा हम इस पर एक्शन ले रहे और अगले एक दो दिन में इस पर कोई ठोस निर्णय लेकर बताएंगे।”
दरअसल दिल्ली के अंदर जो टैक्सी होती हैं वो सीएनजी की होती हैं जबकि आसपास के राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से आने वाली टैक्सी डीज़ल की होती हैं जो दिल्ली में खूब प्रदूषण फैलाती हैं।
जनवरी में ऑड इवन के दौरान देखा गया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों की डीजल टैक्सी दिल्ली में दौड़ रही थी क्योंकि टैक्सी को ऑड इवन से छूट थी, लेकिन क्योंकि ये डीजल की थी इसलिए माना जा रहा है कि सड़क पर ट्रैफिक कम होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर बहुत न गिरने का ये भी एक कारण रहा होगा।