मनोरंजन
देओल परिवार को पीछे छोड़ सकती है राजकुमार राव की ‘स्त्री’

‘स्त्री’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सभी फिल्म समीक्षकों ने तीन से साढ़े तीन तक की रेटिंग दी है इसके साथ ही फिल्म को हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का बताया है। फिल्म रिलीज होने से पहले से ही फैंस में ‘स्त्री’ फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही थी। ऐसा ही हाल धर्मेंद्र की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म समीक्षकों ने पहले दिन इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन जुटा पाने की उम्मीद जताई है।

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें को फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ‘स्त्री’ के 3 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाने की उम्मीद जताई है। गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अच्छा कॉम्बिनेशन है। पहली बार एक साथ राजकुमार और श्रद्धा नजर आ रहे हैं जो दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। छोटे बजट की फिल्म है जिसकी ओपनिंग अच्छी रह सकती है।
‘स्त्री’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘मर्द को दर्द होगा’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। जो अपने आप में अनोखा है। इस फिल्म की कहानी राज और डी के ने लिखी है जो इससे पहले कई सारी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। इन फिल्मों में गो गोआ गॉन, हैप्पी एनडिंग, शोर इन द सिटी और ए जेंटलमैन शामिल है। ‘स्त्री’ फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है।
इस शुक्रवार ‘स्त्री’ के साथ एक और फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज हुई है जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है। गिरीश जौहर के मुताबिक ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को भी पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। गिरीश के अनुमान के मुताबिक ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ का कलेक्शन हो सकता है। इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ बड़े परदे पर नजर आएंगे। ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म को भले फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने 4.5 करोड़ जताई है लेकिन ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के रेटिंग ढाई से ज्यादा नहीं दी है।