बर्फबारी ने बढ़ाई भारतीय जवान की मुश्किलें
बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं दुश्वारियां भी बरकरार हैं। बर्फबारी के चलते बदरीनाथ राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बंद है, जिस कारण भारतीय जवान को 12 किमी बर्फ में पैदल ही निकलना पड़ रहा है|सूबेभर में सभी इलाकों में कहीं हल्के तो कहीं घने बादलों का डेरा रहा। चमोली जिले में बदरीनाथधाम के अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से अधिकांश पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। चमोली में हो रही बर्फबारी से सीमांत क्षेत्रों में दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।
बदरीनाथ राजमार्ग का बदरीनाथ से हनुमानचट्टी तक का करीब 12 किमी हिस्सा बर्फबारी के चलते बंद है। ऐसे में सेना के जवानों को हनुमानचट्टी से आगे बार्डर तक पैदल ही जाना पड़ रहा है। हालांकि, यह सेना के जवानों की दिनचर्या में भी शामिल है। वहीं, गोपेश्वर-चोपता मार्ग भी चोपता के पास अवरुद्ध है। यही नहीं, बर्फबारी से पाणा, ईराणी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है। बता दें कि पर्यटकों को इन दिनों बर्फबारी के चलते उत्तराखंड काफी पसंद आ रहा है।