जनसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता से वादे किए थे उन पर वे खरे नहीं उतर पाए हैं।
मोदी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वजह से अब तक असम में शांति है। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही किस तरह वहां हिंसा और अशांति का माहौले है, लेकिन कांग्रेस सरकार असम में शांति कायम रखेगी।
कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में एक विचारधारा थोपना चाहती है लेकिन भारत किसी एक विचारधारा से ताल्लुक नहीं रखता है यह विविधताओं और विभिन्न भाषाओं का देश है।
वहीं राहुल गांधी ने विजय माल्या के देश छोड़ने पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि देश छोड़ने से पहले मोदी के मंत्रियों ने संसद में विजय माल्या ने मुलाकात की थी।
बता दें कि आगामी अप्रैल माह में असम में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ कांग्रेस की असम में 126 सीट हैं, और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य में चुनाव लड़ रही है।