टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में 24 घंटे में आए 678 नए मामले, 33 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करते हुए शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो और सप्ताह यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आने वाले हफ्ते में घरेलू जरूरत के लिए हमें 1 करोड़ हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट की जरूरत पड़ेगी. हरियाणा में 14 नए मामले संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 179, नागपुर में रविवार को 14 लोग संक्रमित पाए गए. कर्नाटक में सामने आए 11 नए मामले, राज्य में कुल संख्या हुई 226, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 417 हुई। वहीं राजस्थान में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं. इनमें के अकेले जयपुर से 35 मरीज हैं, जबकि 11 लोग टोंक के रहने वाले हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 796 पर जा पहुंची है. कांग्रेस नेता कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मध्य प्रदेश इस वक्त दुनिया का अकेला ऐसा राज्य है जिसमें ना स्वास्थ्य मंत्री है ना गृह मंत्री हैं. ऐसे मुश्किल हालात में बिना स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री के प्रदेश सरकार कैसे काम कर रही है आप समझ सकते हैं. उधर, कोरोना संकट की वजह से उत्तराखंड के विधायकों की सैलरी और उनके सचिवों के भत्ते में 30 फीसदी की कटौती की गई. राज्य की कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला.

Related Articles

Back to top button