
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार का कहना है कि राजग सरकार की 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की रूपरेखा को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा और इस योजना में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी के व्यापक अवसर होंगे। शहरी विकास सचिव शंकर अग्रवाल ने यहां एक समारोह में कहा कि हम स्मार्ट सिटी के रंगरूप को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। यह बहुत बड़ा अभियान है और नीतिगत घोषणा से पहले तमाम कठिनाइयों, प्रभावों और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में बेहतर साधन और सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने इस वर्ष आम बजट में 100 स्मार्ट सिटी के विकास की योजना की घोषणा की। अग्रवाल ने कहा कि प्रस्तावित स्मार्ट सिटी परियोजना में निजी क्षेत्रों के लिए तमाम अवसर होंगे। एजेंसी