राष्ट्रीय

देश में जल्द मिलेगी बिना अल्कोहाल वाली बियर, बिहार में होगा उत्पादन

पूरे देश में जल्द ही बिना अल्कोहाल वाली बियर मिलने लगेगी। विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज अपने किंगफिशर ब्रांड के तहत इसको लॉन्च करेगी। इस बियर का उत्पादन बिहार में होगा, जहां पर फिलहाल शराब बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। कंपनी का फोकस इस बियर को ऐसे राज्यों में फिलहाल लॉन्च करने का है, जहां पर शराबबंदी लागू है। 

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

देश में जल्द मिलेगी बिना अल्कोहाल वाली बियर, बिहार में होगा उत्पादनजनवरी से शुरू होगा उत्पादन
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, किंगफिशर इस बियर का उत्पादन जनवरी से शुरू करेगा, जिससे यह गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले देश के तमाम हिस्सों में पहुंच जाए। फिलहाल कंपनी का प्लान है कि वो इसकी आपूर्ति सबसे पहले बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में करना चाहेगी। इन राज्यों में या तो पूरी तरह से शराबबंदी है अथवा शराब के रिटेल ट्रेड का राष्ट्रीयकरण कर दिया है। इन राज्यों में देश का 40 फीसदी शराब का उपभोग होता है। 

140 किलो के इस बल्लेबाज ने लगाए 6 छक्के और हो गया रिटायर्ड

बिहार पर इसलिए है शराब कंपनियों का फोकस
देश भर की शराब कंपनियों का इस वक्त बिहार पर सबसे ज्यादा फोकस है, क्योंकि यहां पर कच्चे माल की प्रचुर मात्रा है और लेबर भी काफी सस्ता है। बियर बनाने के लिए ज्यादातर गेंहू और जौ का इस्तेमाल होता है, जिसके पैदावार में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। कंपनी ने फिलहाल अपने इस नए बियर के नाम के बारे में नहीं सोचा है। फिलहाल इस पर मंथन चल रहा है, जिसके बाद नाम फाइनल किया जाएगा। 

किंगफिशर का है देश के आधे बियर मार्केट पर कब्जा
किंगफिशर का देश के आधे से ज्यादा के बियर मार्केट पर कब्जा है। कंपनी का इरादा नॉन-अल्कोहालिक बियर को लॉन्च करके अपनी पकड़ को मजबूत करने का है। 

 
 

Related Articles

Back to top button