देश में बढ़ा मारूति सुजुकी का विक्रय
नई दिल्ली।भारत में मारूति सुजुकी की बिक्री काफी बढ़ गई है। हालात ये है कि मारूति सुजुकी की अगस्त माह में ही कुल बिक्री 12.2 प्रतिशत बढ़ी। इस माह में कुल 132211 गाड़ियां बेच दी गईं। बीते वर्ष इस अवधि में मारूति की कुल 117864 गाड़ियां बेच दी गई थीं। इस समय में कंपनी की घरेलू बाजार में 119931 कारों की बिक्री रही यह विक्रय अगस्त 2015 की 119931 कारों की बिक्री के मुकाबले 12.3 प्रतिशत अधिक रही।
कंपनी द्वारा अपने एक बयान में कहा गया कि आॅल्टो और वैगन आर सहित छोटी कारों का विक्रय इस अवधि में 5.8 प्रतिशत कम होकर 35490 रही बीते वर्ष इस दौरान 37665 का विक्रय रहा। मारूति की काॅम्पैक्ट कार श्रेणी के विक्रय में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
अगस्त माह में करीब 45000 कारों का विक्रय हुआ था तो दूसरी ओर बीते वर्ष यह विक्रय केवल 41 हजार ही था। दरअसल काॅम्पैक्ट श्रेणी में मारूति के स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर व बलेनो जैसे माॅडल भी शामिल हैं। युटिलिटी के सेक्टर में मारूति का विक्रय दोगुना हो गया है।