श्रम प्रवर्तन अधिकारी और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने वसंत विहार थाना क्षेत्र से तीन बाल मजदूर मुक्त कराए। इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ने बताया कि बल्लीवाला स्थित हेमंत अरोड़ा की दुकान से एक और एफआरआई के पास विजय ऑटो नाम की दुकान से दो बालकों को मुक्त कराया गया।
थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि दोनो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।