राज्यराष्ट्रीय

दैनिक रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन रूट्स पर ट्रेनों में शुरू हुई MST, यहां जानिए जानिए पूरा डिटेल

नई दिल्ली: दैनिक रेल यात्रियों (Rail Passenger) के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। कोरोना के कम होते कहर और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने कई रूट्स पर मासिक टिकट (Monthly Seasonal Ticket) की सुविधा शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एमएसटी (MST) उत्तर पश्चिम रेलवे ने 19 ट्रेनों में यह सेवा शुरू कर दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा के रेवाड़ी में MST की सुविधा शुरु की है। दरअसल: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे की इस पहल से दैनिक यात्रियों को हर दिन टिकट खिड़की पर जा कर टिकट कटाने की मजबूरी नहीं होगी। वो कम किराए में पास बनवा कर आसानी से सफर कर सकेंगे।

वहीं उत्तर रेलवे में अभी तक मासिक टिकट (MST) सेवा की शुरुआत नहीं की है। इससे दैनिक यात्रियों के काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ा रहा है। इससे उन्हें टिकट के लिए न सिर्फ लाइन में खड़ा होकर अपना समय बर्बाद करने को मजबूर होना पड़ रहा है बल्कि उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ रहें है। आपको बता दें कि दैनिक टिकट से मासिक टिकट सस्ता होता है।

इन ट्रेनों में शुरु हुई एमएसटी (MST) सेवा

1- गाड़ी नंबर 09605/06: अजमेर- जयपुर-अजमेर डेमू स्पेशल

2- गाड़ी नंबर 09615/16: अजमेर- मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल

3- गाड़ी नंबर 04825/26: जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल

4- गाड़ी नंबर 04701/02: लालगढ़-अबहोर-लालगढ़ पैसेंजर स्पेशल (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)

5- गाड़ी नंबर 04761/62: श्रीगंगानगर- सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल

6- गाड़ी नंबर 04763/64: सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल (सादुलपुर-हनुमानगढ़- सादुलपुर रेलखंड)

7- गाड़ी नंबर 04789/90: रेवाड़ी- बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल

8- गाड़ी नंबर 04835/36: हिसार- रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल

9- गाड़ी नंबर 04869/70: रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ डेमू स्पेशल

10- गाड़ी नंबर 09735/36: फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल

11- गाड़ी नंबर 09743/46: सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल

12- गाड़ी नंबर 09749/50: सूरतगढ़-बठिंडा-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-सूरतगढ़-बटिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)

13- गाड़ी नंबर 09741/42: जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर स्पेशल (जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलखंड पर सवाई माधोपुर को छोड़कर)

14- गाड़ी नंबर 04875/76: जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)

15- गाड़ी नंबर 04859/60: सीकर-चूरू-सीकर डेमू स्पेशल

16- गाड़ी नंबर 04763/64: सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल

17- गाड़ी नंबर 04781/82: बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)

18- गाड़ी नंबर 04787/88: भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल

19- गाड़ी नंबर 04881/82: बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल

Related Articles

Back to top button