फीचर्डराष्ट्रीय

दो देशों का दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी

800x480_IMAGE57568112 (1)नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद सोमवार शाम को चीन के हांगझू से दिल्ली के रवाना हुए। सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार और काला धन जैसे प्रमुख मुद्दे भी उठाए।

चीन के हांगझू से पहले प्रधानमंत्री मोदी वियतनाम के दौरे पर थे। यहां उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के बाद 12 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिहाज से ये समझौते काफी महत्वपूर्ण हैं।

पढ़ें: भारत के ‘दुश्मन’ चीन ने क्यों की PM मोदी की तारीफ?

ओबामा ने की थी तारीफ
जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिले। ओबामा ने मोदी की तारीफ करते हुए जीएसटी बिल को लेकर उनके प्रयासों और विजन की तारीफ की।

पढ़ें: भारत-अमेरिका की दोस्ती के जवाब में PAK का नया पैंतरा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी मोदी की तारीफ करते हुए उनकी एनर्जी पॉलिसी को सराहा। जी20 सम्मेलन में मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दक्षिण एशिया का सिर्फ एक देश ऐसा है जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

Related Articles

Back to top button