इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घटी एक विचित्र घटना में दो बहनों ने एक बैंक की शाखा स्थित अपने खाते से 17 लाख रुपए निकाले और उसे बैंक के सामने ही जला दिया। झेलम जिला पुलिस अधिकारी अफजल बट ने बताया कि झेलम के बिलाल नगर क्षेत्र की दो बहनों नाहिद (40) और रूबिना (35) ने तीन दिन पहले नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की चक नासा शाखा से 17 लाख रुपए निकाले। दोनों ने यह राशि सावधि जमा खाते में जमा कराये थे। दोनों बहनें कल फिर से शाखा गईं और प्रबंधक से अपने पैसे मांगे। डॉन ने बट के हवाले से कहा कि बहनों को दोपहर में राशि सौंप दी गई। वे नोट शाखा के बाहर लेकर गईं और उसमें आग लगा दी।
Back to top button