दोबारा रिलेशनशिप में पड़ने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़े
प्रेम एहसासों का समुंदर होता है। इन्हीं एहसासों में डूबते-उतराते हुए प्रेमी एक अनजानी मंजिल की ओर बढ़ते हैं। जीवन की कठिन लहरों को मुस्कुराकर खेते हैं। तूफान के अंदेशे पर एक-दूसरे के गले लग जाते हैं। आह! जीवन कितना खूबसूरत होता है। किसी खूबसूरत सपने जैसा लगता है सबकुछ। लेकिन सपने और हकीकत में शायद यही फर्क होता है।
जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती है
एक दिन ऐसा भी आता है जब आपको एहसास होता है कि वो आपका था ही नहीं जिसके आप हो गए थे। सिर्फ एक इंसान की कमी आपको दुनियाभर के गमों से भर जाती है। प्रेम ऐसा ही होता है, लेकिन जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती है।
कोई ना कोई आपको इस दुनिया में मिल ही जाता है जिससे आपको फिर से प्रेम हो जाता है। यूं तो प्रेम में कोई टिप्स देने की कोशिश करना व्यर्थ है लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी बातों का आप अगर ख्याल रखें तो विरह वेदना में आप थोड़ा कम तपेंगे। ये चार बातें गांठ बांध लीजिए, दोबारा प्रेम करने से पहले ध्यान रखिएगा।