लखनऊ : धनिया की पत्ती की तरह होता है पार्सनीयम, जो स्वास्थ्य के लिये अति हानिकारक है। सब्जी की सजावट के साथ ही स्वास्थ्य को भी बढ़ाता है धनिया की पत्ती, लेकिन कहीं आप जिन पत्तियों का धनिया समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं वे खतरनाक पार्सनीयम की पत्तियां भी हो सकती हैं। पार्सनीयम की पत्तियां सेहत के लिए खतरनाक होती हैं। अगर बहुत अधिक मात्रा में पार्सनीयम की पत्तियों का सेवन कर लिया तो इससे अस्थमा, गले का दर्द, त्वचा संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है। धनिये की पत्तियां गोल आकार में होती हैं जबकि पार्सनीयम की पत्तियां लंबी होती हैं, दोनों की सुगंध में भी फर्क होता है।