धमकियां देने वाले मुल्क के दुश्मन : आजम खां
लखनऊ। एक संप्रदाय विशेष को धमकियां दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि इस तरह का भेदभाव व वैमनस्य किसी भी सभ्य समाज में नहीं उकसाया जाता, ऐसा करने वाले लोग मुल्क के हितैषी नहीं, बल्कि इसके दुश्मन हैं।उन्होंने कहा कि इन तत्वों का मंसूबा देश के हालात बिगाड़ कर इसके विकास को अवरुद्ध करना है और इसे पिछड़ेपन की अथाह गहराइयों में ढकेलना है। ऐसे तत्वों से न सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है, बल्कि एकता और एकजुटता की ताकत से उन्हें परास्त करना भी जरूरी है। यकजहती की भावना से ही इन निहित स्वार्थों वाली ताकतों के मंसूबों को पस्त किया जा सकता है।आजम ने लोगों से अपील की कि वे इन तत्वों के उकसावे में न आएं और आपसी प्यार और मेल-मिलाप के प्रगाढ़ संबंधों से अपने यकजहती को और ताकतवर बनाएं।आजम ने लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज हाउस में बेहतर व्ययस्था किए जाने के लिए विभागीय मंत्री मोहम्मद आजम खां तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने हज यात्रियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे हज के दौरान प्रदेश व मुल्क की खुशहाली और अम्न व चैन की दुआ जरूर करें।कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने तिलावत-ए-कुरान से की। कार्यक्रम के अंत में मौलाना राबे हसन हसनी नदवी ने दुआ की। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश और आजम खां ने पहले जत्थे के हज यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखा कर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। आज की पहली उड़ान से 349 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हुए।इस बार प्रदेश से अभी तक कुल मिलाकर 24286 हज यात्रियों का प्रोवीजनल चयन हुआ है, जिसमें से 1०627 हज यात्री लखनऊ एम्बार्केशन पॉइंट से जाएंगे।रविवार से उड़ानों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह एक सितंबर तक चलता रहेगा। सिर्फ 24 सितंबर को छोड़कर बाकी हर दिन दो उड़ानें जाएंगी, जबकि 24 सितंबर को तीन उड़ानें जाएंगी। प्रत्येक हवाई जहाज की क्षमता 35० यात्रियों की है। लखनऊ के अलावा वाराणसी तथा दिल्ली एम्बार्केशन पॉइंट्स से भी क्रमश: पूर्वी एवं प>िमी उत्तर प्रदेश के हज यात्री जाएंगे।