धमकी मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ा, आखिरी ट्वीट में कही ये बात
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। अनुराग कश्यप ने अपने माता-पिता और बेटी को मिल रही धमकियां को ट्विटर छोड़ने की वजह बताया है। अनुराग ने अपने ट्विटर छोड़ने का ऐलान भी ट्विटर के जरिए किया और अंत में दो ट्वीट भी किए।
साथ ही अनुराग कश्यप ने ये दो ट्वीट करने के बाद अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। अपने आखिरी ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा था, ”जब आपके माता-पिता को फोन आने लग जाएं और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगे तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा। कोई वजह या कोई भी तर्क नहीं बचेंगे। दबंगों का राज होगा और दबंगई जीने का नया तरीका। सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें।’
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आपको खुशियां और तरक्की मिले। ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं। गुड बाय।’ अनुराग कश्यप के ट्विटर छोड़ने को लेकर कई हस्तियों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। यूजर्स का भी कहना है यह देश के लिए गलत है कि कोई आजादी से अपनी बात सार्वजनिक रूप से नहीं बोल पा रहा है।
बता दें कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल हटाने के भारत सरकार के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस फैसले का विरोध किया था और कहा था कि उन्हें फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आपको पता है डराने वाली बात क्या है? एक आदमी को लगता है कि वह जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है। उसके पास इसे अमल करने की ताकत भी है।’
आगे उन्होंने लिखा, ‘Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता। इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं। कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया। ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित। मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है। वहीं कई बार उन्हें ट्रोलर्स ने भी निशाना बनाया था।