
इलाहाबाद। छात्रा से छेड़खानी मामले को लेकर बुधवार को दबंगो की धमकी परेशान होकर सीएमपी डिग्री कालेज के एक छात्र ने आज आत्महत्या की कोशिश में कालेज परिसर में पेट्रोल डाल लिया। लेकिन उसे बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि भुक्तभोगी छात्रा व छात्र ने इस सम्बन्ध में कर्नलगंज थाने में तहरीर दिया था। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। बतादें कि सीएमपी डिग्री कालेज की बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र संजय निवासी ममफोर्डगंज थाना कर्नलगंज(छात्र एवं छात्रा का नाम काल्पिनिक ) का उसी कालेज की बीएसससी की छात्रा दोस्ती विगत छह माह पूर्व हो गयी। लेकिन छात्रा का पूर्व परिचित छात्र जिसका नाम विनय पटेल भी उसी कालेज का छात्र था। जो छात्रा का पीछा नहीं छोड़ना नहीं चाहता। यह विवाद विगत छह माह से चला आ रह है। एक सप्ताह पूर्व छात्रा अपने परिचित छात्र के साथ अपने घर के लिए जा रही थी। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बैंक रोड के समीप विवेक पटेल अपने साथियों के साथ पहुंचा और छात्रा से जबरन छेड़खानी करने लगा। इस पर उसने अपने दोस्त को फोन करके बुला लिया। मामले को लेकर मारपीट हुई। इस सम्बन्ध में कर्नलगंज थाने में तहरीर दिया। लेकिन आरोपी युवक का मोबाइल नम्बर गलत होेने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी छात्र की हरकते बढ़ती रही और कर्नलगंज की गयी शिकायत मामले में समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए छात्र व छात्रा को फोन पर लगातार धमकी दी जाने लगी और हमला कर दिया गया। बुधवार को छात्र संजय धमकी से परेशान होकर कालेज पहुंचा तो कुछ लोग उसे धमकाने के लिए पहुंचे। इस पर छात्र को कुछ नहीं सूझा और वह कहीं से पेट्रोल लाया और अपने ऊपर डालकर आग लगाने जा रहा था कि परिसर में मौजूद दूसरे छात्रों ने उसे बचाकर जार्जटाउन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जार्जटाउन थाने की पुलिस पहुंचे और छात्रा व छात्र को थाने ले आये और मामले की जांच शुरू कर दिया।