अन्तर्राष्ट्रीय

धमाके के कारण सोमालियाई विमान में हुआ छेद, पायलट ने सुरक्षित उतारा

somali-plane-hole-ap_650x400_71454502743दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान में विस्फोट के कारण छेद हो गया, हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। अब आशंका यह जताई गई है कि विमान में विस्फोट बम से हुआ है।

डालो एयरलाइंस के विमान ने मंगलवार को मोगादिशु से दिजिबूती के लिए उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही इसे आपात स्थिति में उतारा गया।

विमान में 74 यात्री सवार थे और पुलिस का कहना है कि दो लोग घायल हो गए थे। सर्बियाई पायलट व्लादिमीर वोडोपिवेक ने कहा कि उन्हें लगता है कि धमाका किसी विस्फोटक से हुआ।मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान में विस्फोट के कारण छेद हो गया, हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। अब आशंका यह जताई गई है कि विमान में विस्फोट बम से हुआ है।

डालो एयरलाइंस के विमान ने मंगलवार को मोगादिशु से दिजिबूती के लिए उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही इसे आपात स्थिति में उतारा गया।

विमान में 74 यात्री सवार थे और पुलिस का कहना है कि दो लोग घायल हो गए थे। सर्बियाई पायलट व्लादिमीर वोडोपिवेक ने कहा कि उन्हें लगता है कि धमाका किसी विस्फोटक से हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button