धर्म परिवर्तित कर इस्लाम कबूलने की धमकी दी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बागपत. धर्म परिवर्तन को ले कर हुए विवादों के बीच अब देखने में आ रहा है कि लोग बाग़ अब इसे दबाव बनाने का एक माध्यम बनाने लगे हैं . मामला यूपी के बागपत जिले का है जहाँ एक गांव के ब्राह्मण समुदाय ने पुलिस को धर्म परिवर्तित कर के इस्लाम कबूलने की धमकी दी है.
बागपत जिले के सिंघवाली अहीर गाँव के ब्राह्मण समुदाय के 150 से ज्यादा लोगों ने पुलिस से उनके समुदाय की एक लापता किशोरी को जल्दी ना ढूंढने पर इस्लाम कबूल कर लेने की धमकी दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार ,सिंघवाली अहीर थाना क्षेत्र के तितरौदा गांव में एक ब्राह्मण परिवार की नाबालिग लड़की पिछली आठ सितम्बर को लापता हो गई थी. उसके परिवार का आरोप है कि एक दलित युवक उसका अपहरण कर ले गया है. इस संबंध में लड़की के लापता होने का मामला दर्ज है.
जिले के एएसपी ने बताया कि 150 से ज्यादा निवासियों ने उनसे मुलाकात करके यह धमकी दी है कि यदि लापता किशोरी को बरामद नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे. पुलिस लापता किशोरी की तलाश कर रही है. बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा.