धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में पुलिस पर हमला, 525 के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में धार्मिक गंथ को लेकर बवाल मच गया। कुछ लोगों ने धार्मिक ग्रंथ के अपमान का आरोप लगाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 25 नामजद और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस इलाके से गुजर रही असमोली थाने की एक गाड़ी पर भीड़ ने पथराव किया था।
राजस्थान के मंत्री की दुष्कर्म संबंधी टिप्पणी पर राज्यसभा में हंगामा
धार्मिक गंथ को लेकर बवाल मचा, पुलिस ने चलाए डंडे
नायब तहसीलदार नितिन तनेजा ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले के पास बवाल की सूचना मिलने पर वह उपजिलाधिकारी राशिद खां के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाने की कोशिश के बीच उसमें शामिल कुछ लोग पीछे खड़े अर्दली जय सिंह को खींचकर मारने-पीटने लगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
उन्होंने बताया कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर रात नईम, फईम कल्लू, गप्पू सहित 25 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को गोकशी की सूचना मिलने पर दीपा सराय मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी की थी।