फीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

धीमी फेंकी गई गेंदों पर शॉट लगाना मुश्किल था : धौनी

 

dhoniहेमिल्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरा एकदिवसीय गंवाने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा धीमी गति से फेंकी गई गेंदों को खेलने में मुश्किल हो रही थी। भारतीय टीम ने सेडान पार्क में हुए दूसरा मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाने के साथ ही अपनी शीर्ष रैंकिंग भी गंवा दी। धौनी ने भारत के लिए 56 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। धौनी ने कहा ‘‘न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई धीमी गति की गेंदों पर शॉट लगाने में मुश्किल हो रही थी। इन गेंदों पर लगातार तेज शॉट लगाना काफी मुश्किल था और अंत में हम 29० के लक्ष्य के करीब पहुंचने में असफल रहे।’’ बारिश से बाधित एवं संशोधित 42 ओवरों में मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 41.3 ओवरों में नौ विकेट पर 277 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को तीन गेंद पहले ही समाप्त करना पड़ा। 41.3 ओवरों में भारत के लिए डकवर्थ लुईस नियम से संशोधित लक्ष्य 293 रन तय हुआ जिससे भारतीय टीम 15 रन दूर रह गई। न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में सात विकेट पर 271 रन बनाए जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच केन विलियमसन (77) और रॉस टेलर (57) की अर्धशतकीय पारियां और कोरी एंडरसन की 17 गेंदों में खेली गई 44 रनों की आतिशी पारी शामिल है।भारत के लिए धौनी के अलावा विराट कोहली (78) ने अहम योगदान दिया।

 

Related Articles

Back to top button