धुंधला-धुंधला दिखने लगा है, तो इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण
उच्च रक्तचाप की समस्या तो बहुत से लोगों को होती है। इस बारे में बातें और जागरुकता के कारण लोग उच्च रक्तचाप की पहचान कर लेते हैं और सही उपचार और परहेज से जीवनभर स्वस्थ जीवन भी गुजार लेते हैं। लेकिन निम्न रक्तचाप की समस्या को बहुत देर से समझा जाता है। जिसकी वजह से मरीज को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। तो आइए जानते हैं निम्न रक्तचाप की समस्या होने पर शरीर में क्या प्रभाव नजर आता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।
क्या हैं लक्षण निम्न रक्तचाप के
जिन मरीजों को लगातार चक्कर आते हैं, बेहोशी महसूस होती है या नजरों से धुंधला दिखता है। इसके साथ ही उल्टी और मिचली जैसे एहसास होते हैं उनको संभावना है कि निम्न रक्तचाप की शिकायत हो। अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तनाव में होता है तो भी उसे निम्न रक्तचाप की शिकायत हो सकती है।
अगर किसी इंसान की दिल की धड़कन बहुत धीरे चल रही है और शरीर ठंडा हो रहा हो साथ ही त्वचा पीली पड़ जाए तो यह अवस्था मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि सही समय पर निम्न रक्तचाप को पहचान कर उसका इलाज किया जाए।
घरेलू नुस्खे निम्न रक्तचाप के उपचार के लिए
अगर किसी को निम्न रक्तचाप की समस्या है तो उसे डॉक्टर की सलाह के साथ नमक की मात्रा का सेवन थोड़ा सा बढ़ा देना चाहिए।। ऐसा करने से रक्तचाप सामान्य हो जाता है। अगर लगातार चक्कर आने की समस्या हो रही है तो दिन भर में ढेर सारा पानी पिएं क्योंकि पानी, शरीर की क्रिया को सही ढंग से चलाने में मदद करती हैं।
लो ब्लड प्रेशर की शिकायत वालों को दिन में कम से कम दो बार चुकंदर का एक कप जूस पीना चाहिए। ये जूस सबसे अच्छा घरेलू उपचार है। इसके साथ ही बादाम का पेस्ट बनाकर उसे गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से भी लो ब्लड प्रेशर की समस्या से आराम मिलता है।