अन्तर्राष्ट्रीय

धूम्रपान नहीं करने पर ऑफिस से मिलेगी ज्यादा छुट्टी

जापान की कंपनी ने लागू किया ऐसा ही रूल

तोक्यो : यदि आप ध्रूम्रपान नहीं करते है तो अब आपको ऑफिस से ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी। जापान की एक कंपनी ने कुछ ऐसा ही रूल लागू किया है। धूम्रपान नहीं करने वाले कर्मचारियों को जापान की एक कंपनी छह दिन की एक्सट्रा छुट्टी देगी। तोक्यो की ऑनलाइन कॉमर्स कन्सल्टिंग एंड मार्केटिंग कंपनी पिआला ने सितंबर में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। एक कर्मचारी ने धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों के बार-बार उठकर जाने से समय के नुकसान की शिकायत की थी। कंपनी की प्रवक्ता हिरोताका मत्सुशिमा ने बताया कि हमारा ऑफिस 29 वीं मंजिल पर है। ग्राउंड फ्लोर पर स्मोकिंग जोन में एक बार जाने और वहां से आने में कम से कम 10 मिनट का नुकसान होता है। इसलिए, हमने धूम्रपान करने वालों को सुधारने की बजाए धूम्रपान नहीं करने वालों को इनाम देने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत के बाद से धूम्रपान करने वाले 42 कर्मचारियों में चार ने अपनी आदतें बदल ली है। 

 

Related Articles

Back to top button