धोनी के धुरंधरों के सामने मेजबान ‘नतमस्तक’, 50 ओवर के अंदर 168 पर ऑल आउट
जसप्रीत बुमराह (28 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे दौरे की शानदार शुरूआत करते हुए मेजबान टीम को पहले वनडे में शनिवार को 49.5 ओवर में मात्र 168 रन पर समेट दिया। भारतीय यार्कर मैन के नाम से पहचान बन चुके 22 वर्षीय बुमराह ने अपने दूसरे वनडे में गजब का प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 28 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 42 रन पर दो विकेट, बरिंदर शरण ने 10 ओवर में 42 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 26 रन पर एक विकेट और अपना पदार्पण मैच खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 27 रन पर एक विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को निपटाने में अहम योगदान दिया।
चहल के अलावा इस मैच में बल्लेबाज करूण नायर और लोकेश राहुल ने अपना वनडे पदार्पण किया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने 77 रन तक मेजबान टीम की आधी पारी निपटा कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया।
एल्टन चिगुंबुरा ने 65 गेंदों में मात्र एक चौके के सहारे सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 23, क्रेग इरविन ने 21, रिचमंड मुतुंबानी ने 15, हैमिल्टन मसकाद्जा ने 14 और चामू चिभाभा ने 13 रन बनाये। जिम्बाब्वे के स्कोर में 20 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।
बुमराह ने चिभाभा, वूसी सिबांदा, चिगुंबुरा और तेंदई चतारा को पवेलियन की राह दिखाई। कुलकर्णी ने मसकाद्जा और कप्तान ग्रीम क्रेमर के विकेट लिए। शरण ने ओपनर पीटर मूर और सिकंदर रजा को आउट किया। पटेल ने क्रेग इरविन और चहल ने मुतुम्बानी का विकेट लिया।
जिम्बाब्वे की पारी में सबसे बड़ी पारी छठे विकेट के लिये रजा और चिगुंबुरा के बीच 38 रन की रही जबकि मुतुंबानी और चिगुंबुरा ने सातवें विकेट के लिये 25 रन जोड़े। भारतीय युवा गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया।