धोनी को 300वें वनडे की बधाई देते हुए विराट ने कहा- आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां
आप हमेशा हमारे कप्तान बने रहेंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, करियर में वनडे कैप 300वीं बार पहनना निश्चित तौर पर एक उपलब्धि है! आशा करता हूं कि आपके लिए आज का मैच बेहतरीन होगा। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने धोनी को एक गेंद उपहार में देते हुए तस्वीर साझा की और कहा, क्रिकेट के लीजेंड और एकलौते एमएस धोनी को उनके 300वें वनडे खेलने पर बधाई। ऑल द बेस्ट।जानें 1 सितंबर, 2017, दिन- शुक्रवार का राशिफल
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, लीजेंड एमएस धोनी को 300वें वनडे खेलने के लिए बधाई। जिस तरह की शुरुआत विराट ने की है उससे लगता है विराट इस मौके को और भी स्पेशल बनाएंगे। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ओपनर मुरली विजय ने धोनी को बधाई देते हुए कहा, स्पेशल व्यक्ति का स्पेशल डे। आईस मैन को 300वें वनडे के लिए बधाई। आज का मैच अच्छा रहे। स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा, 300वें वनडे तक पहुंचाना बड़ी उपलब्धि हैै। आशा करता हूं कि आप आगे भी गेश को गौरान्वित करते रहेंगे।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा, विश्व क्रिकेट का लीजेंड आज 300वनडे खेलने वालों के क्लब में शामिल होगा। माही भाई आप जैसा कोई नहीं। ऑल द बेस्ट।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी ने लिखा स्पेशल प्लेयर के लिए स्पेशल डे पर एक संदेश, धोनी आज 300वां वनडे के इस मौके पर मैदान में बड़े गर्व, संतोष और ठंडे दिमाग के साथ उतरेंगे कि उन्होंने देश के क्रिकेट लिए बहुत योगदान किया है और बहुत कुछ हासिल किया है। यहां उनके लिए कुछ अलग नहीं होने जा रहा। इस स्पेशल मैके पर उन्हें शुभकामनाएं।



