स्पोर्ट्स
धोनी ने की कोहली की जमकर तारीफ, बोले- ‘महानतम’ बनने के बेहद करीब है विराट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। धोनी ने कहा कि विराट उदीयमान युवा क्रिकेटर से अब एक मंझा हुआ बल्लेबाज बन चुका है। पिछले कुछ वर्षों में कोहली ने जो खेल दिखाया है उससे वह पहले ही ‘महानतम’ के करीब पहुंच चुका है।
धोनी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विराट सर्वश्रेष्ठ है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और जिस तरह से वह पिछले कुछ वर्षों में हर देश में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वह लाजवाब है।’ कोहली ने धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया में जगह बनाई और उनके साथ उपकप्तान भी रहे।

एजबेस्टन टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार मिली हो, लेकिन विराट कोहली ने 149 रन की ऐतिहासिक पारी के साथ इंग्लैंड में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। धोनी को खुशी है कि कोहली एक सफल नेतृत्वकर्ता साबित हो रहे हैं। धोनी ने कहा, ‘वह टीम को आगे लेकर जा रहा है और आप एक नेतृत्वकर्ता से यही चाहते हो इसलिए उसको मेरी शुभकामनाएं।’
धोनी से पूछा गया कि पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत कैसे टेस्ट श्रृंखला जीत सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे एक बात कहूं- टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होते हैं। हमने (भारत) ऐसा किया इसलिए मैं आपको केवल यही जवाब दे सकता हूं क्योंकि यह मायने नहीं रखता कि आपने कितनी अच्छी बल्लेबाजी की, आपने पांच दिन कितने अच्छे बिताए। आप 20 विकेट लेने पर ही टेस्ट मैच जीत सकते हैं।’